मध्यप्रदेश सरकार ने संबल कार्ड योजना की शुरुवात की है यह योजना असंगठित कर्मकार के लिए बनायीं गयी है इस योजना के जरिये sambal portal 2.0 l पर registration करने के बाद श्रमिक वर्ग के सभी लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे इस योजना के जरिये सभी कर्मकार, एवं मजदूर वर्ग के लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा | इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने जेसे ही शुरू की थी उसके बाद बहुत सारे मजदूर -गरीब वर्ग के लोगो को इस योजना के जरिये लाभ मिल सका है इसी तरह sambal card योजना बहुत ही अची योजनाय है जिसके जरिये सरकार ने बहुत मदत की है

संबल कार्ड कैसे बनाये ?
जब यह योजना शुरू हुई थी तब संबल कार्ड नगर पालिका एवं जनपद पंचायत के जरिये बनाये जा रहे थे और वही फॉर्म जमा करना पड़ता था लेकिन अब Sambal Card को ऑनलाइन कर दीया गया है संबल कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के बाद नगर पालिका एवं जनपद पंचायत में यह फॉर्म जाता है उसके बाद यह फॉर्म अधिकारी देख कर approve करते है उसके बाद आप sambal card को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है |
संबल कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपको यह सभी स्टेप्स ध्यान से देखना है उसी के बाद आप संबल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Sambal Card ऑनलाइन आवेदन करे –
- सबसे पहले आपको संबल कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://sambal.mp.gov.in/
- अब आपके सामने संबल पोर्टल का होम पेज ओपन होगा आपको सेवाए पर जाकर पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है
- अब आपको अपनी पर्सनल और परिवार समग्र आईडी डालना है
- जैसे आप समग्र खोजे पर क्लिक करेंगे आपके सामने समग्र का पोर्टल ओपन होगा जहाँ आपको अपने आधार से समग्र kyc करना है
- समग्र kyc करने के बाद आपकी सभी जानकारी आपको शो होंगी कुछ बची हुई जानकारी भर कर आपको सबमिट करना है
- आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जायेगा
- अब आपका आवेदन आपके नजदीकी नगर पालिका में चला जायेगा जहाँ से approve होने के बाद ही आपको अपना sambal card डाउनलोड करने पड़ेगा
संबल कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको https://sambal.mp.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपको संबल कार्ड डाउनलोड करना होगा हम बताते है आपको संबल कार्ड डाउनलोड कैसे होगा
संबल कार्ड डाउनलोड करे
- आपको सबसे पहले संबल पोर्टल पर जाना होगा
- उसके बाद आपको ऊपर हितग्राही विवरण पर क्लिक करना है
- वहां अपनी मेम्बर समग्र आईडी डालना है
- आब आपके सामने आपकी सभी जानकारी शो होंगी
- वाही पर राईट साइड में आपको अपना संबल कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन दिखाई देगा
- आपको डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद अपना कार्ड डाउनलोड करना है
- ध्यान दे जबतक आपका संबल कार्ड approve नहीं होता है जब तक आप अपना संबल कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते
संबल कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?
संबल कार्ड की स्थिथि देखने के लिए आपको sambal 2.0 portal पर जाना है वहां ऊपर लिखा होगा आवेदन की स्तिथि आपको वहां पर क्लिक करने के बाद अपनी मेम्बर समग्र आईडी डालना है जैसे ही आप समग्र आईडी लिख कर सबमिट करेंगे आपके सामने संबल कार्ड की स्थिथि दिखने लगेगी आपका कार्ड बना है या नहीं